मध्य प्रदेश से रिक्त हुई राज्य सभा की पांच सीटों पर निर्वाचित पांच सदस्यों का कार्यकाल तीन अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो गया। 20 फरवरी को पांचों सीटों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। इनमें चार भाजपा और एक कांग्रेस से सदस्य हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि पांच रिक्त सीटों के लिए हुए निर्वाचन में भाजपा के बाल योगी उमेशनाथ, डा. एल मुरूगन, बंशीलाल गुर्जर और माया विक्रम सिंह नारोलिया निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
Read More: दूसरे चरण की सात सीटों के लिए नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन गुरुवार
वहीं, कांग्रेस से अशोक सिंह का निर्वाचन हुआ था। तीन अप्रैल से इन सभी का कार्यकाल प्रारंभ हो गया, जो तीन अप्रैल 2030 तक रहेगा।
Comments (0)