Kawasi Lakhma - पीएम मोदी की रेडियो बातचीच मन की बात के 7वें एपीसोड के प्रसारण पर भूपेश सरकार के मंत्री कवासी लखमा ने कटाक्ष कसते हुए कहा कि, 15 लाख रुपए काला धन मिले तो सुनेंगे, महंगाई कम करें तो सुनेंगे, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें तो सुनेंगे। झूठ बोलने से कोई नहीं सुनेगा मन की बात। उन्होंने ( Kawasi Lakhma ) कहा कि, फालतू बात को क्यों सुने हम, हमें कोई और काम नहीं?
प्रियंका गांधी की रैली देखकर बीजेपी घबराई हुई है
मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा करते बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे पर कहा कि, बस्तर संभाग में ओम माथुर जा रहे हैं, लेकिन प्रियंका गांधी की रैली में काफी भीड़ आई थी। मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रियंका गांधी की रैली देखकर बीजेपी घबराई हुई है। जब केंद्र में यूपीए सरकार थी, तो हर जिले को 30 करोड़ मिलता था।वहीं अपनी सरकार की तारीफ करते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि, भूपेश बघेल की सरकार बस्तर के लिए काफी काम कर रही है। हर गाँव में देवगुड़ी बना है, वहां के पुजारी को 7 हजार मिल रहा है।
इस बार भी भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनेगी
वहीं केदार कश्यप पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वो ( केदार कश्यप ) सबसे लंबे समय तक मंत्री रहे। केदार ने 3 हजार स्कूल बंद कर दिए। आज वहां पर आदिवासी भवन बन रहा है। BJP-RSS कितना भी दम लगा ले इस बार भी 12 सीट जीतेंगे। उन्होंने आगे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, इस बार भी भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी के पास मुद्दे नहीं हैं।
मैं 13 दिनों तक कर्नाटक में रहूंगा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि, मैं 13 दिनों तक कर्नाटक में रहूंगा। हाईकमान ने मुझे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं कोशिश करूँगा उस क्षेत्र के लोगों को, जो देश मे चल रहा है, उसके बारे में बता सकूं। वहीं केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि, केंद्र सरकार आतंक मचा कर रखा है। आज देश सुरक्षित नहीं है इसे जनता के बीच रखेंगे। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें - Sudan में ऑपरेशन कावेरी जारी, सेना ने लोगों को सुरक्षित पहुंचाया जेद्दा, सऊदी अरब के अधिकारियों ने की मदद
Comments (0)