Election Campaign: बड़े लंबे वक्त बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का गृह जिला सीहोर (Sehore) कांग्रेसमयी दिख रहा है। 11 फरवरी यानी आज पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) सीहोर के दौरे पर रहेंगे।(Election Campaign) कमलनाथ के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए कांग्रेसियों ने शहर को बैनर पोस्टरों से सजा दिया है।
बता दें कि, साल 2023 के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के महज अब कुछ ही समय शेष हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ यहां पर प्रसिद्ध और ऐतिहासिक चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। कमलनाथ सीहोर में मंडलम सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की भी समीक्षा करेंगे। कमलनाथ सीहोर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सीहोर जिला 3 संसदीय क्षेत्रों में लगता
कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर में दर्शन कर चुनावी शंखनाद करेंगे। सीएम शिवराज का गृह जिला सीहोर बीजेपी का गढ़ है। सीहोर जिला 3 संसदीय क्षेत्रों में लगता है। विदिशा में बुदनी-इछावर, भोपाल में सीहोर और देवास संसदीय सीट पर आष्टा लगता है। तीनों ही संसदीय सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। सीहोर जिले की 9 नगरीय निकायों में से 8 पर बीजेपी का कब्जा है और एक पर कांग्रेस है।
कांग्रेस कार्यकारिणी भंग पड़ी
5 जनपद अध्यक्ष भी बीजेपी समर्थित हैं। ऐसे स्थिति में पीसीसी चीफ कमलनाथ सीहोर जिले से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं जो कि बड़ी चुनौती होगी। कमलनाथ के आगमन की तैयारियों को जिला कांग्रेस अंतिम रूप दे रही है। हालांकि सीहोर जिले में लंबे वक्त से कांग्रेस कार्यकारिणी भंग पड़ी है। बीते दिनों जिला अध्यक्ष पद पर दोबारा कमलनाथ के समर्थक बलवीर तोमर की ताजपोशी की गई है।
उमा भारती भी पहले पहुंची है दर्शन करने
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर स्थित चिंतामन गणेश मंदिर में पूर्व सीएम उमा भारती भी कई बार चुनाव के पहले दर्शन करने पहुंची है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भगवान गणेश के दरबार में आते रहे हैं। अब ये पहली बार है जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ यहां पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें - Tripura Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
Comments (0)