कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी नेताओं को पार्टी प्रचार में लगाया गया है| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कर्नाटक के लिए रवाना हो गए हैं| अरुण साव जहां कर्नाटक के अरसीकेरा विधानसभा में और अजय चंद्राकर नागामंगला विधानसभा में प्रचार करेंगे| इसके अलावा बीजेपी(BJP) नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह भी प्रचार के लिए जा सकते हैं|
10 मई को मतदान और 13 मई को नतीजे आएंगे
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव का आगाज 13 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन के साथ शुरू हो चुका है. 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए गए थे, 21 अप्रैल को नामांकनों की जांच हुई. 24 अप्रैल को उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. 10 मई को मतदान होगा, और 13 मई को नतीजे आएंगे. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है|
कर्नाटक में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है और इसी के साथ जारी है मतदाताओं को लुभाने के लिए की जा रही नूरा कुश्ती भी. राजनीतिक पार्टियां जहां, राज्य के अलग-अलग मुद्दों पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं तो वहीं दूसरी ओर मतदाताओं का सबसे बड़ा वर्ग जो कि युवाओं का है, उसे क्या मिल रहा, उसके मुद्दे क्या हैं और राजनीतिक दल उन्हें किस तरह लुभाने की कोशिश कर रहे हैं|
युवाओं के लिए पार्टियों के पास क्या?
कांग्रेस और बीजेपी(BJP) के लीडर्स के एक पैनल ने शनिवार को राज्य के युवाओं की समस्याओं को सामने रखा और ये जानने की कोशिश की कि पार्टियों के पास क्या अवसर और समाधान हैं| पैनल में भाजपा नेता भास्कर राव और तेजस्विनी गौड़ा और कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी शामिल थे| भास्कर राव ने कहा, "हमारी पार्टी युवाओं के लिए जगह बना रही है और उन्हें अवसर लेने के लिए कह रही है."बीजेपी ने इस बार 72 नए चेहरों को मैदान में उतारा है|
Comments (0)