MP NEWS - मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ( MP NEWS ) चुनाव से पहले ही राज्य के तमाम नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही हैं। कभी सीएम शिवराज सिंह और पीसीसी चीफ कमलनाथ बीच जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं तो, कभी दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच आरोप-प्रत्यारोप को दौर चला।
पीसी शर्मा ने कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया हैं
आपको बता दें कि, अलग-अलग मुद्दों को लेकर राज्य की सियासत भी अब गर्मा गई हैं। इसी बीच कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया हैं।
मध्यप्रदेश में कमलनाथ ही रामराज्य ला सकते हैं
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में कमलनाथ ही रामराज्य ला सकते हैं। कमलनाथ जी हनुमान भक्त है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी परेशान है। क्योंकि, हनुमान भक्त ही मध्यप्रदेश में रामराज्य ला सकता है। अपनी बात पर जोर देते हुए पीसी शर्मा ने फिर दोहराते हुए कहा कि, कमलनाथ हनुमान भक्त है और वहीं मध्यप्रदेश में रामराज्य लाएंगे।
कमलनाथ के धार्मिक अनुष्ठान करते वीडियो और फोटो पर गृहमंत्री का तंज
वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ के धार्मिक अनुष्ठान करते वीडियो और फोटो आने पर राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कटाश्र करते हुए कहा है कि, इससे अच्छे दिन और क्या आएंगे कि, कमलनाथ जी हाथ जोड़ खड़े हुए हैं और कह रहे हैं कि, मैं बहुत बड़ा हनुमान भक्त हूं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, कमलनाथ जी को आपने आज तक हनुमान चालीसा पढ़े देखा क्या? मुझे उनकी धार्मिक आस्था पर आपत्ति नहीं है, हां इस बात पर जरूर आपत्ति है कि, उनको भगवान सिर्फ चुनाव में ही क्यों याद आते हैं। चुनाव के समय ही ऐसे विज्ञापन क्यों देते हैं।
15 महीने जब सरकार रही तब ऐसा कोई विज्ञापन दिया ऐसी कोई यात्रा निकाली?
ये भी पढ़ें - CUET PG:सीयूईटी पीजी की प्रवेश परीक्षा 5 जून से, देखिए पूरा शेड्यूल
Comments (0)