CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साधू का वेश धारण कर उठाई गिरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। दरअसल, एक ज्वेलरी दुकान में जादू दिखाने आए दो साधू सोने की अंगुठी लेकर फरार हो गए। यह घटना सीटी कोतवाली क्षेत्र का है। बता दें कि, राजधानी में साधू का वेश लेकर उठाई गिरी करने वाले घूम रहे हैं। रायपुर के बूढ़ापारा में स्थित राजश्री ज्वेलर्स में दो साधु पहुंचे फिर होना क्या है दैविय शक्तियां बताया हाथ में सोने की अंगूठी लिया और फरार हो गया साधू का सारा कारनामा सीसीटीवी में कैद हुआ फिलहाल मामले की जांच में जूट गई हैपुलिस।
MP/CG
Comments (0)