MP NEWS - एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को देखते हुए दोनों ही दलों ने अपनी- अपनी तैयारियों को तेज कर दी है। ( MP NEWS ) इसी क्रम में बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया का निलंबन खत्म कर घर वापसी करा दी हैं।
मलैया के साथ 5 मंडल अध्यक्षों की भी पार्टी में वापसी हुई
वहीं जयंत के अलावा उन 5 मंडल अध्यक्षों की भी पार्टी वापसी की गई जिन्हें मलैया के साथ बाहर कर दिया था। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मित्रा संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में सिद्धार्थ ने पार्टी की सदस्यता ली। उनके साथ ही पांच मंडल अध्यक्ष की भी वापसी हुई है।
उपचुनाव में राहुल सिंह को 17000 वोटों से हारे थे
आपको बता दें कि, दमोह के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह को 17000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन चुनाव जीते थे। वहीं राहुल सिंह ने अपनी हार के लिए सीधे मलैया परिवार को जिम्मेदार ठहराया था और पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया था। जिसके बाद संगठन ने कार्रवाई करते हुए पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को नोटिस जारी किया था और उनके बेटे सिद्धार्थ मालैया सहित 5 मंडल अध्यक्ष को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।
मलैया की वापसी के साथ ही TSM का विलय भी बीजेपी में हो गया है
सिद्धार्थ मलैया की वापसी के साथ ही TSM का विलय भी भारतीय जनता पार्टी में हो गया है। आपको बता दें की TSM के पांच पार्षद दमोह नगर पालिका में जीते हैं। अब इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं, नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार गिर सकती है। क्योंकि इन 5 पार्षदों ने अध्यक्ष चुनाव के समय कांग्रेस का समर्थन किया था और अब यह लोग भाजपा में शामिल हो गए। अभी दमोह नगर पालिका में भाजपा 14, कांग्रेस 17, टीएमस 5 और 3 निर्दलीय पार्षद हैं।
ये भी पढ़ें - Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, सुसाइड नोट वाले बयान को लेकर बोला हमला
Comments (0)