दिल्ली में आज हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक। CEC की बैठक के बाद PCC चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, 15 अक्टूबर को कांग्रेस जारी करेगी एमपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची। नाथ ने कहा कि, बैठक में 60 प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई। अभी फिर से बैठक होगी।
मध्यप्रदेश में 10 करोड़ का आदिवासी घोटाला हुआ
कमलनाथ ने कहा कि, प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी के साथ फिर एक बार चर्चा होगी। उसके बाद की जाएगी लिस्ट जारी। उन्होंने कहा कि, श्राद्ध पक्ष के बाद 15 अक्टूबर को कांग्रेस की पहली सूची जारी होगी। वहीं आदिवासियों को लेकर शिवराज सरकार पर भड़के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, मध्यप्रदेश में 10 करोड़ का आदिवासी घोटाला हुआ। भाजपाई मध्यप्रदेश आदिवासियों का बजट खा गए। बीजेपी के लोग उनके अफसर फर्जी बिल बनाकर आदिवासियों का बजट खा रहे हैं।
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी की जाएगी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। एक तरफ जहां बीजेपी की पांचवी सूची की लिस्ट आने वाली है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभी तक एक भी सूची जारी नहीं की है।इसी बीच कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी की जाएगी।
Comments (0)