अगर आप दवाई खरीदने के लिए मार्केट में जा रहे हैं तो पूरी सावधानी बरतते हुए दवाइयों को चेक करके लें और डॉक्टरों से दवाइयों को एक बार जरूर दिखा दें। क्योंकि इन दिनों मार्केट में घटिया दवाइयां बड़ी जोरों पर बेचा जा रहा हैं। इस तरह के मामले कई जगहों पर देखने को मिल रहे हैं। खाद्य व औषधि विभाग ने कई जगहों पर मेडिकल दुकान से घटिया दवाइयां बरामद की हैं।
दवाईयां नकली दवा फैक्ट्रियों से बाजार में आती हैं
जानकारी के अनुसार, करीब 400 तरह की घटिया दवाई बाजार में मिल रही हैं। इन घटिया दवाइयों के तार गुजरात व हिमाचल प्रदेश से जुड़े हुए हैं। ड्रग निरीक्षकों का कहना है कि यह दवाईयां नकली दवा फैक्ट्रियों से बाजार में आती हैं। साथ ही इनकी गुणवत्ता की परख भी नहीं होती है। बाकि जो दवाईयां बाजार में आती हैं। वह प्रापर तरीके से जांची और परखी होती हैं।
इन बीमारियों का खतरा
गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र दवे बताते हैं कि कई दवाईयां जो डॉक्टर लिखते हैं। अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक वह लिखी दवाएं न देकर उनकी जगह सबसिट्यूट दवाएं यह कह कर देते हैं कि यह वही दवाएं हैं जो डॉक्टर ने लिखी हैं। क्योंकि डॉक्टर की लिखी दवाएं 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं। वहीं वह कहते हैं कि कई तरह की नकली दवाईयां कैंसर, किडनी जैसी बीमारियां देती हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि मेडिकल स्टोर से दवाएं लेकर डॉक्टर को दिखाना चाहिए। जिससे यह पता चल सके कि वास्तव में दवाएं असली हैं या फिर नकली हैं। वहीं लोगों को दवाओं को बिल भी लेना चाहिए इससे मेडिकल स्टोर से परिवर्तित दवाएं मिलने की संभावना नहीं रहती है।
writer BY - DILEEP PAL
Comments (0)