पूरे देशभर में आज होली (Holi) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने जमाया गली क्रिकेट का रंग। उन्होंने अपने बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की गेंदों पर जमकर लगाए चौके छक्के। इस मौके पर नगर निगम के सभापति मुन्ना यादव भी वहां मौजूद रहे।
हर साल मोहल्ले के लोगों के साथ खेलते है क्रिकेट
होली की रात बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय हर साल मोहल्ले के लोगों के साथ क्रिकेट खेलते हैं। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, “होली का त्यौहार मिलन का त्यौहार है ,हमारी भूल-चूक और माफी मांगने का त्यौहार है और फिर से नए सिरे से संबंध स्थापित करने का त्यौहार है।”
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, “हम 40-50 साल से गली क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारा मोहल्ला एक परिवार है। हम सब साथ में क्रिकेट खेलते है। होली का त्यौहार भी यही संदेश देता है कि हम एक-दूसरे से मिले और प्यार के रंग बांटे। कुल मिलाकर मस्ती का त्यौहार है होली। यहां खेलकर हमें अपना बचपन याद आ जाता है।”
Manish Sisodia arrest: “जेल में मनीष सिसोदिया की जान को खतरा”: Saurabh Bhardwaj
प्रदेश में फिर बनेगी भाजपा की सरकार: Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान यह भी कहा कि, ये चुनाव से पहले की होली है और इस बार फिर से मध्यप्रदेश में भाजपा का ही रंग बिखरने वाला है। उन्होंने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह की लाडली बहना योजना इस इलेक्शन की गेम चेंजर है। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि, हम मध्यप्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे।
पीएम मोदी की तारीफ की
विजयवर्गीय ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, मोदी जी का नेतृत्व बहुत सशक्त है। देश में तो है ही दुनिया के अंदर भी बहुत सशक्त है,इसलिए मुझे लगता है की हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है और देश के लिए भी सौभाग्य की बात है कि मोदी जैसे नेता हमारे देश के पीएम है।
Comments (0)