6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रम होंगे आयोजित। बूथ स्तर पर कार्यकर्ता फहरायेंगे पार्टी का ध्वज। बूथ स्तर पर भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर किया जाएगा माल्यार्पण। बीजेपी कार्यालयों पर होगी खास तैयारी।
जनजाति बस्ती में लाभार्थी करेंगे संपर्क
भाजपा की तमाम योजनाओं के बारे में जनता को कराएंगे रूबरू। पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता प्रदेश के हर बूथ पर 370 वोट बढाने और बूथ विजय पर करेंगे मंथन। अनुसूचित जाति, जनजाति बस्ती में लाभार्थी करेंगे संपर्क। बूथ विजय अभियान के तहत चलाया जाएगा सदस्यता अभियान।
कार्यकर्ता भव्य तैयारियां करने में जुटे
6 अप्रैल को स्थापना दिवस को लेकर संगठन और कार्यकर्ता भव्य तैयारियां करने में जुटे हैं। लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी जॉइनिंग कराने का प्लान बनाया जा रहा है। बूथ स्तर पर मेगा जॉइनिंग का प्लान भी किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे और जनता को बीजेपी की योजनाओं की जानकारी देकर पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे।
Comments (0)