देशभर में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। वहीं अब मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण (Corona MP) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राजधानी भोपाल में सोमवार को कोरोना (Corona MP) के 14 नए मामले सामने आए।
प्रदेश में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए
वहीं पूरे मध्यप्रदेश की बात करें तो सोमवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 14 मरीज राजधानी भोपाल में मिले हैं। वहीं इंदौर में भी कोरोना के 5 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 100 को पार कर गया। प्रदेश में फिलहाल 101 सक्रिय मरीज हैं।
भोपाल में मिले 14 मरीज ( Corona MP)
सोमवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी की रिपोर्ट आने के बाद होम आइसोलेशन भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी कोरोना संक्रमितों की स्थिति सामान्य है। सभी संक्रमितों की लगातार मानिटरिंग की जा रही है। कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए लगातार अपील कर रहा है।
सांसद रोडमल नागर हुए कोरोना संक्रमित
वहीं राजगढ़ सांसद रोडमल नागर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी दी हैं। सांसद ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने का अपील की है।
ये भी पढ़ें - इन देशों में छिपे हैं India के 28 वांछित गैंगस्टर, केंद्र सरकार ने तैयार की लिस्ट
Comments (0)