केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और नरसिंहपुर के(MP NEWS PRAHLAD PATEL) बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल की रविवार को मौत हो गई।मौत का कारण(MP NEWS PRAHLAD PATEL) ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है। वो 32 साल के थे।
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे मोनू नरसिंहपुर के गोटेगांव स्थित घर के अपने कमरे में गया था। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उसका कमरा नहीं खुला, तो परिजनों ने जाकर देखा। मोनू बिस्तर पर उल्टा पड़ा मिला। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में समर्थकों की भीड़ जुट गई। भीड़ को देखते हुए अस्पताल का गेट बंद कर दिया गया।
हत्या के प्रयास के आरोप से हुए थे बरी
कुछ दिन पहले ही नरसिंहपुर से भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल और उनके बेटे मोनू पटेल को जबलपुर की विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली थी। दोनों हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी थे। कोर्ट ने पिता-पुत्र दोनों को दोषमुक्त करार दिया था। ये मामला नवंबर 2014 का है, जब गोटेगांव के एक शख्स ने विधायक, उनके पुत्र और गार्ड पर मारपीट कर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था।
Comments (0)