मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने जबलपुर एयरपोर्ट की आधुनिक नए टर्मिनल बिल्डिंग पर ट्वीट कर बधाई दी है। विवेक तन्खा ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जबलपुर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
विवेक तन्खा ने X पर लिखा- हमारे सांसद एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के प्रयास से सौगात मिल रही है। इसमें वकीलों, शहर की जनता, प्रेस और मीडिया का भी योगदान है। कमलनाथ सरकार ने जमीन दी और भारत सरकार ने इसे बनवाया है। पीएम नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। 450 करोड़ रुपए की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग बनी है।
जबलपुर को आधुनिक नये टर्मिनल बिल्डिंग की सौग़ात शीघ्र। हमारे सांसद एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के प्रयास से। वकीलों और शहर की जनता , प्रेस और मीडिया का भी योगदान। कमल नाथ सरकार ने ज़मीन दी और भारत सरकार ने बनवाया। सिंधिया जी को भी धन्यवाद। जबलपुर के विकास के लिए मील का पत्थर। 🙏 pic.twitter.com/To4Ylms2Mh
— Vivek Tankha (@VTankha) February 23, 2024
Comments (0)