प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, आज बीजेपी की सरकार ने एमपी के अन्दर राम वन गमन पथ को लेकर और चित्रकूट धाम को लेकर सौगात दी। चित्रकूट धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक स्थल बनाने का प्रयास। प्रधानमंत्री मोदी ने राम वन गमन पथ को निर्मित करने के लिए सौगात दी गई। चित्रकूट भी पहले ही विश्व पटल पर है…आगे भी चित्रकूट को आधुनिक रूप पर बढ़ाना है।
सुझाव एकत्रित किया जा रहे
आगे कहा कि, नमो एप पर संकल्प पत्र की पेटियां लेकर ऑनलाइन ऑफलाइन के लिए सुझाव एकत्रित किया जा रहे। सुझाव पेटियों को लेकर बृजेंद्र सिंह,पुष्पमित्र भार्गव, को जिम्मेदारी दी है। 12 तारीख से 15 तारीख तक घर-घर गांव गांव जाकर सुझाव एकत्रित करेंगे। 5 सीटें पेंडिंग है। जब बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी तब आएगा।
छिंदवाड़ा सीट जीतेगी
महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व मिला युवा और किसान को भी मिलेगा। छिंदवाड़ा को लेकर कहा कि, एक ही प्लान है इस बार ऐतिहासिक बहुमत से जीतेंगे तो छिंदवाड़ा सीट जीतेगी। 370 वोट अधिक जीतने की जड़ी बूटी पर विशेष प्लान है छिंदवाड़ा में होगा लागू।
कमलनाथ जी को इस उम्र में मजाक सूझ रहा है
वहीं कमलनाथ के 10-12 सीट जीतने वाले बयान पर वीडी शर्मा ने कसा तंज। बोले, कमलनाथ जी को इस उम्र में मजाक सूझ रहा है…आपको मध्य प्रदेश की जनता ने नकारा नहीं आपको रवाना कर दिया है। गौ रक्षक साल मनाया जाएगा वीडी शर्मा बोले…हमारी सरकार को धन्यवाद करता हूं। गौ रक्षा के लिए धनराशि बड़ाई गई…गौ रक्षा के लिए हर प्रयास कर रही है। कांग्रेस विधायकों को लोकसभा में उतरने की तैयारी कर रही…जब प्रत्याशी नहीं मिलेंगे तो क्या करेंगे। हर जगह मोदी का परिवार पूरा देश मोदी जी का परिवार है। क्योंकि मोदी जी के लिए पूरा देश हमारा परिवार है।
Comments (0)