मध्यप्रदेश में घर-घर पहुंचकर मतदान कराने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को सुबह से निर्वाचन अधिकारी बुजुर्ग लोगों के घर पहुंचकर मतदान करवा रहे हैं। प्रथम चरण के मतदान से पहले बुजुर्गों के लिए यह सुविधा शुरू हुई है। इसके बाद पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।
प्रदेश में पहले चरण के नामांकन के बाद 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों के घर जाकर मतदान का सिलसिला शुरू हो गया है। शहडोल में रविवार को पांडवनगर निवासी 108 वर्षीय कैलसुआ सोंधिया ने घर से मतदान किया। उनके घर संभागायुक्त और कलेक्टर भी पहुंचे। बालाघाट की 104 वर्षीय शुभा रामचरन पांडे ने भी मतदान किया। आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से मतदान कराने का काम 6 अप्रेल से शुरू हो चुका है। अभी तक 50 से अधिक ऐसे मतदाता वोट डाल चुके हैं। अवकाश के दिन भी टीम उनके घर पहुंची और मतदान कराया। छिंदवाड़ा में 96 वर्षीय बिस्तेबानो रिजवी ने और डिंडोरी में 91 वर्षीय सुशीलाबाई ने घर से मतदान किया। पहले चरण में प्रदेश की 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान की यह प्रक्रिया चल रही है।
पहले चरण में प्रदेश की 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान की यह प्रक्रिया चल रही है
Comments (0)