मध्य प्रदेश में लाडली बहाना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद मोर्चा सम्भाले हुए है। लाडली बहनों के बीच जाकर उनसे संवाद कर रहे है साथ ही योजना के लाभ बता रहे है> इतना ही नहीं सीएम खुद अपने हाथो से बहनों के फॉर्म भी भरवा रहे है । ऐसे ही आज राजधानी भोपाल में सीएम ने अलग अलग स्थानों पर लाडली बहना से संवाद किया।
सीएम शिवराज ने बहनों से संवाद करते हुए कहा कि ये लाडली बहना योजना को गरीब कल्याण की योजना बताया सीएम ने कहा की मेरी बहनें कई परेशानी का सामना करती हैं। भगवान ने स्त्री पुरुष एक समान बनाए पर फिर बेटा ज़्यादा प्यारा हो गया। मैंने अपने घर में भी भेदभाव देखा। बेटी के लिए कह सकता हूं उसकी हर सांस अपने माता पिता के लिए चलेगी। बहनों के साथ न्याय नहीं हुआ। बहनों ने बहुत सहन किया। मेरे मन में दर्द पैदा हुआ की बेटियों के लिए कुछ करूँ। लाडली लक्ष्मी योजना को बनाया। एक वक्त था जब पता चल जाए पेट में बेटी है तो उसे कोख में ही मार दिया जाता था। कोख को कत्लखाना बना दिया जाता था ।
बहनों की जिंदगी सँवारना मेरा धर्म
घर में बच्चे अपनी मम्मी से डिमांड करते। कई बार माँ के पास पेसे नहीं होते ,कई बार मायके जाना है तो पति से पेसे मांगना पड़ता है। ये दर्द मेरे मन में दर्द पैदा करता रहा। मैंने खूब सोचा है। मेरा और आपका भाई बहन का पवित्र रिश्ता है। मैं अगर मुख्यमंत्री बना हूं तो मेरा धर्म है कि मैं बहनों की जिंदगी सँवारने का काम करूं। मैं आपका सगा भाई हूँ, इसलिए मैंने इस योजना के बारे में सोचा। कड़वी सच्चाई बता रहा हूँ पैसा है तो इज्जत है। ये पैसा बहनों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। मुझे मालूम है कि बहने फालतू पैसा खर्च नहीं करेंगी बलके इसमें से भी बचा कर जोड़ लेंगी ।
हम भाई बहन जमाना बदल देंगे (Ladli Behna Yojana)
एक माह में एक हज़ार एक साल में 12 हजार रूपये मिलेंगे ।अब तक एक करोड़ पार रजिस्ट्रेशन हो गये है। मतलब 12 हज़ार करोड़ रूपये खर्च होंगे । चाहे कुछ हो पैसा डलेगा मतलब डलेगा। 10 जून बहनों के खातों में एक हज़ार रूपये । 10 जून ऐतिहासिक दिन होगा। उस दिन गीत गाये, जश्न मनाये ख़ुशी मनाएं, मै आपका भाई हूँ भाई सगा भाई बहनों को कोई तखलीफ़ नहीं आने दूंगा ,बहनों की जिंदगी बदल दूंगा ,और हम भाई बहन मिलकर जमाना बदल देंगे
सीएम ने कहा की सिर्फ एक हज़ार रूपये महीना देकर कुछ नहीं होगा बल्कि उन्हें सक्षम भी बनायेंगे । कम से कम बहने दस हज़ार रूपये महिना कमाने वालीं बने। इसके लिए स्व सहायता समूह बनाये जायेंगे । सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर महिलाओं को जोड़ा जाए ।

सीएम ने मंच से गाया बहनों के लिए गाना (Ladli Behna Yojana)
सीएम शिवराज ने मंच से बहनों के लिए गाना भी गाया , सीएम ने “फूलों का तारों का सबका कहना है लाख हज़ारो में मेरी बहना है” गीत गया। सीएम ने बहनों के लिए गीत गया तो बहनों ने भी सीएम के साथ गाया एक हजारों में मेरे भैया है।
बहनों को आगे बढ़ाया, सशक्त बनाया- सीएम
स्थानीय निकाय में 50 प्रतिशत महिलाएं चुनाव लड़ी। आज सांसद ,विधायक से लेकर पार्षद और पंचायतों में भी महिलाएं है । पुलिस भर्ती में बेटियो को 30 प्रतिशत सीटें रिज़र्व की।
सीएम ने भोपाल में पांच स्थानों पर किया लाडली बहनों से संवाद
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक दिन में भोपाल के पांच अलग अलग स्थानों पर लाडली बहनों से संवाद किया। और लाडली बहना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ईदगाह हिल्स स्थित योग केंद्र में आयोजित लाडली बहाना कार्यक्रम में शामिल हुए। टीला जमालपुरा पहुंचकर लाडली बहनों से संवाद किया। बरखेड़ी स्थित रशीदिया स्कूल पहुंचे इसके साथ ही सीएम ने पंचशील नगर और सुनहरी बाग जवाहर चौक पहुंचकर मुख्यमंत्री लाडली योजना की हितग्राहीयो और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संवाद भी किया।
Written By: Aamir Toshib
जहरीला सांप वाले खड़गे के बयान पर बरसे वीडी शर्मा, बोले – इनके तो खून में ही जहर है
Comments (0)