CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। अब गंगाजल पर भी GST! क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है। यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कही है। सीएम बघेल ने केंद्र सरकार के गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी एस टी लगाने के निर्णय लेने पर सवाल उठाए है।
सीएम बघेल ने की टैक्स को हटाने की मांग।
इसके साथ ही इस टैक्स को हटाने कीमुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने 4 दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी. एस. टी लगाने का निर्णय किया है। जिससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले तथा गौमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्णय वापस लेने का आग्रह करते हुए कहा कि, मोदी जी जन-भावनाओं का सम्मान करते हुए गंगाजल पर जी. एस. टी लगाने का निर्णय तत्काल वापस लें।
18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्देश हुआ जारी
दरअसल, केंद्र सरकार की गंगाजल आपके द्वार योजना 2016 में शुरू हुई थी जिसके तहत लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाया जाता था। बीते 7 अक्टूबर रविवार को डाकघर से मिलने वाले गंगाजल पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्देश जारी किया। इस निर्देश के बाद देहरादून परिमंडल से गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की बोतल को 18 फीसदी जीएसटी के साथ 35 रुपये कर दिया गया है। इसकी जानकारी सभी डाकघरों को दे दी गई है। मांग भी की है।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ के पुलिस सीमा पर दिखे एक्टिव मोड, ओडिशा बॉर्डर पर 37 किलो चांदी के साथ कार हुआ जब्त
Comments (0)