एमपी में आज से फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा।(MP WEATHER NEWS) अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मई के पहले सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। भोपाल-जबलपुर में अगले 4 दिन बारिश होने की संभावना है। (MP WEATHER NEWS)वहीं, इंदौर-ग्वालियर में बादल छाए रहेंगे।मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक कि 26 अप्रैल से उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाएगा। एमपी में 27 अप्रैल से इसका असर दिखाई देगा। 4 मई तक यह एक्टिव रहेगा। इस कारण मई के शुरुआती सप्ताह में भी मौसम बदला सा ही रहेगा। प्रदेशभर में बादलों का दौर रहेगा। वहीं, चमक-गरज के साथ बारिश होगी। आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की संभावना भी बन रही है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों ने 29 अप्रैल तक की वेदर रिपोर्ट जारी की है। इसमें बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में 26 से 29 अप्रैल तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुरकलां में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने भोपाल में अगले चार दिन तक बारिश होने की संभावना जताई है। 26 अप्रैल को हल्की बारिश होगी। वहीं, 27, 28 और 29 अप्रैल को तेज बारिश होने का भी अनुमान है। इस कारण दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट होगी।
READ MORE :Jyotiraditya Scindia : मेरा सौभाग्य है कि… कांग्रेस छोड़ने पर सिंधिया का मजेदार जवाब
Comments (0)