मध्य प्रदेश के भोपाल में शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर "अमृत महोत्सव 2023" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 16 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां मुख्यमंत्री ने अमृत वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे रोपे है। हमीदिया कॉलेज के अमृत महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने गाना गा कर दोस्तों को किया समर्पित।
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों
पुराने दोस्तों को याद कर सीएम ने गाना 'एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों...' गाया। कार्यक्रम के अंत में 'तुझको चलना होगा...' गीत गाया।वहीं आगे सीएम शिवराज ने पुराने समय के बारे में छात्रों से बातें साझा की। सीएम शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, हमीदिया कॉलेज से एक नहीं अनेकों विभूतियां निकली है। यहां से समाजसेवा के अनेक क्षेत्र के लोग निकले है।हमीदिया में कई जगह भाषण दिए
सीएम ने कहा कि, मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, पहले हमीदिया की जगह एमएलबी कॉलेज था। बेटियों को कठिनाइयां होती थी, इसलिए हमने दोनों कैंपस बदल दिए। वहीं आगे अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, अपने कॉलेज जीवन के दिनों में विद्यार्थी परिषद में रहते हुए हमीदिया में कई जगह भाषण दिए हैं।हमारा अड्डा हुआ करता था न्यू मार्केट में
सीएम शिवराज ने कहा कि, परिषद में रहते हुए हमारा अड्डा हुआ करता था न्यू मार्केट में। उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि, हमीदिया पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल सक्सेना, बाबूलाल गौर, कैलाश सारंग, नजमा हैपतुल्ला जैसी कई हस्तियां हमीदिया से निकले हैं। सीएम ने कहा कि, आप सब मेरे लिए परिवार हैं, मैं सरकार नहीं परिवार चलता हूं। स्वामी विवेकानंद जी मेरे प्रेरणाश्रोत रहे हैं।सबसे सुखद पल स्कूल और कॉलेज के दिन होते
मुख्यमंत्री ने कहा, 'सबसे सुखद पल स्कूल और कॉलेज के दिन होते हैं। मैं ABVP में नगर संगठन मंत्री था। सवेरे उठते ही साइकिल से पहले सेफिया कॉलेज जाता था। दुबला - पतला था। वहां मोटे - तगड़े छात्र नेता थे। मैं वहां भाषण देता था, वो लोग देखा करते थे कि यह कौन आ गया।आप जैसा सोचोगे वैसे बन जाओगे
वहीं सीएम शिवराज ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि, आप जैसा सोचोगे वैसे बन जाओगे। इससे पहले सीएम ने कहा कि, हमीदिया कालेज विशाल और सर्व सुविधा युक्त भवन बनाया जायेगा। इसी कैंपस में अगर मॉडल बिल्डिंग बन सकेगी तो इसी महीने स्वीकृत होगी। कैंपस को करवाया जायेगा अतिक्रमण मुक्त। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि, खेल सुविधाओं के लिए ग्राउंड बनेगा। महाविद्यालय को बढ़ाने के लिए नए विषय भी जोड़े जाएंगे। कला और वाणिज्य के अलावा विज्ञान के भी जो विषय जोड़ने होंगे वो भी जोड़े जाएंगे। सीएम के कलेक्टर को निर्देश हफ्ते भर के अंदर हो इन कामों का क्रियान्वयन।Read More: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बोले - बजरंग दल में भी अच्छे लोग, सरकार आने पर...
Comments (0)