MP NEWS - मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में एक बार फिर गुटबाजी हावी नजर आ रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, गुट विशेष के लोगों को पार्टी में तव्वजों मिलती है और बड़ा नेता मानने की प्रवृत्ति है। ( MP NEWS ) ऐसे में आगमी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की नैया कैसे पार होगी यह बड़ा सवाल है और पार्टी के लिए चिंतन मनन का विषय भी। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में नेताओं को छोटे और बड़े मानने की बात हम नहीं कह रहे हैं ।
मेरी पार्टी के लोग मुझे बड़ा नेता नहीं मानते हैं
कांग्रेस के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का फिर छलका दर्द। नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के कंधे पर बंदूक रख कर अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर चलाई हैं। उन्होंने बीजेपी के बहाने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मेरी पार्टी के लोग मुझे बड़ा नेता नहीं मानते हैं। वहीं गोविंद सिंह ने उन्हें बीजेपी के द्वारा बड़ा नेता बताने पर भाजपा को धन्यवाद दिया हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी को दिया धन्यवाद
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि, मेरा पुतला दहन किया गया, धन्यवाद करता हूं। इसके बाद कम से कम बीजेपी के दिग्गज नेताओं के समकक्ष मुझे मेरी पार्टी में माने जाना लगा है। आपको बता दें कि, रानी कमलावति मामले को लेकर कल यानी रविवार को पूरे प्रदेशभर में बीजेपी के द्वारा नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन किया गया था। जगह-जगह उनके एक बयान को लेकर पुतला जलाया गया था।
रानी कमलापति पर नेता प्रतिपक्ष ने ये दिया था विवादित बयान
रानी कमलापति पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह का विवादित बयान दिया था। गोविंद सिंह ने कहा था कि, रानी कमलापति को कोई नहीं जानता, ढूंढ-ढूंढकर भाजपा नाम रख रही है। इसे भाजपा ने आदिवासी समाज का अपमान बताया है।
ये भी पढ़ें - Mohan Markam: BJP धार्मिक ध्रुवीकरण के साथ यहां का माहौल बिगाड़ने का कर रही प्रयास – मोहन मरकाम
Comments (0)