मप्र में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार अलग अलग प्रयोगों के माध्यम से प्रदेश की जनता के बीच बने रहने की कवायद में जुटी हुई है (MP Congress)। अब कांग्रेस गाँधी के सहारे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। हर वर्ग से चौपाल के जरिए सुझाव भी मांगेगी कांग्रेस साथ ही चौपाल से मिलने वाले सुझावों को वचन पत्र में भी शामिल किया जाएगा।
गाँधी के सहारे जनता के बीच जाएगी MP Congress
मध्य प्रदेश में कांग्रेस कभी धार्मिक आयोजन, कभी बैठक, कभी दौरे, कभी विरोध प्रदर्शन, तो कभी गांधी चौपाल लगाकर जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की कवायद में जुटी रहती है। अब मप्र कांग्रेस जल्द ही ई-गाँधी चौपाल लगाने जा रही है, इसके लिए कांग्रेस ने प्रारुप भी तैयार कर लिया है। कांग्रेस ई-गांधी चौपाल के लिए सोशल मीडिया और संचार साधनों का उपयोग भी करती नजर आएगी। ई-गांधी चौपाल के माध्यम से कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा जनता के छोटे बड़े मुद्दों को उठाएगी और जनता से सीधा संवाद और संपर्क भी साधेगी। साथ ही महात्मा गाँधी के विचारों को भी जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस चौपाल के माध्यम से प्रदेश सरकार की नाकामियों को भी जनता के सामने लाने का प्रयास करेगी।
बीजेपी ने उठाए सवाल
पिछले साल 2 अक्टूबर को शुरु की गई गांधी चौपाल को सफलता मानकर कांग्रेस अब ई-गांधी चौपाल का आयोजन करने जा रही है। तो वहीं गांधी चौपाल के बाद अब गांधी के नाम से ई-चौपाल शुरु करने के फॉर्मूले पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा का कहना है कि, कांग्रेस ने गाँधी के विचारो को कभी माना नही अब गाँधी के नाम से चौपाल लगाने से कुछ नहीं होगा।
Written By: Aamir Toshib
दिग्विजय बोले- रामेश्वर मेरे सामने बच्चा, तो रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को बताया हिरण्यकश्यप
Comments (0)