अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने प्रदेश के पूर्व मंत्री और धार जिले के गंधवानी से विधायक उमंग सिंगार ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आदिवासी सीएम का मुद्दा उठा दिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल आदिवासी वोटों को साधने के लिए नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उमंग सिंगार द्वारा आदिवासी सीएम बनाए जाने की मांग पर कहा कि, उमंग के कायल है सही बात कहना ठोक के कहना। पहले कहा था परदे के पीछे से दिग्विजय सरकार चला रहे हैं। दिग्विजय को खनन माफिया भी बताया था। कमलनाथ को इस मामले में बोलना चाहिए।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उमंग सिंगार द्वारा आदिवासी सीएम बनाए जाने की मांग पर कहा कि, उमंग के कायल है सही बात कहना ठोक के कहना।
Comments (0)