छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका(NAND KUMAR SAI) लगा है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। नंद कुमार साय ने बीजेपी से अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष(NAND KUMAR SAI) अरुण साव को भेज दिया है।साय ने अपने इस्तीफे की वजह अपनी छवि धूमिल करने के लिए की जा रही कोशिशों को बताया है। नंद कुमार साय ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि पार्टी के अस्तित्व में आने से लेकर अब तक मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे पूरे समर्पण के साथ निभाया. उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ साल में पार्टी के भीतर मेरी छवि धूमिल करने की कोशिशें हुई हैं।छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरी गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है, जिससे मैं बहुत आहत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह करते हुए कहा है कि बहुत गहराई से विचार करने के बाद मैंने बीजेपी में अपने सभी पद और पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।
वरिष्ठ लोग करेंगे बात
वही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अभी इस्तीफा आया है, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उस पर विचार करेंगे. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन के लोग और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नंद कुमार साय से बातचीत करेगा. पूर्व सीएम ने कहा कि उम्मीद है कि बातचीत से कोई हल निकल आएगा।
कांग्रेस ने नंद कुमार को दिया शामिल होने का न्योता
इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि नंद कुमार साय के इस्तीफे ने बीजेपी का आदिवासी विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब किया है. बीजेपी देश और प्रदेश की आदिवासी जनता का विश्वास पहले ही खो चुकी थी, अब उसके ही सर्वोच्च आदिवासी नेता ने भी अविश्वास जता दिया है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नंद कुमार साय को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि बीजेपी ने लगातार आदिवासी नेताओं की उपेक्षा की. उन्होंने विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के आदिवासी सीटों पर जीती और प्रदेश में सरकार भी बनी लेकिन आदिवासी नेताओं की लगातार उपेक्षा की. इनमें नंद कुमार साय भी हैं.
आगे कहा कि नंद कुमार साय लगातार सार्वजनिक रूप से भी बयान देते रहे हैं. उन्हें बीजेपी में घुटन महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दरवाजे नंद कुमार साय के लिए हमेशा खुले हुए हैं।
READ MORE :Lack Of Sleep: खराब नींद प्रभावित कर सकती है आपकी फिटनेस, इन टिप्स से करें स्लीप साइकिल में सुधार
Comments (0)