मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा होने है। ऐसे में चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के चयन के लिए बड़ी प्लानिंग पर काम कर रही है। इसके लिए पार्टी 4 राज्यों के विधायकों को जिम्मेदारी सौंपने जा रही है। जहां हर एक सीट पर एक सर्वे कराया जाएगा, यह सर्वे ही विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में अहम भूमिका निभाएगा। इस पूरे काम की जिम्मेदारी प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को सौंपी गई है। भाजपा के विधायक प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 7 दिन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जमीनी रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौंपेंगे। 19 अगस्त को राजधानी भोपाल में दूसरे प्रदेशों के बीजेपी विधायकों की विशेष ट्रेनिंग होगी। इसके बाद विधायक 20 से 26 अगस्त तक विधानसभा का दौरा करेंगे।
4 राज्यों के विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी
दरअसल, एमपी में चुनाव से पहले बीजेपी ने 4 राज्यों के विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र और बिहार बीजेपी विधायक आने वाले कुछ दिनों के लिए मध्य प्रदेश में डेरा डालेंगे। खास बात यह है कि इस काम में उन विधायकों को शामिल किया गया है, जो पार्टी और चुनाव मैनेजमेंट के काम में महारत हासिल रखते हैं। जिसकी लिस्ट तैयार हो गई है।
सही प्रत्याशी का चयन
बताया जा रहा है कि यह पूरा काम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर किया जा रहा है। जिसमें हार-जीत की संभावना को तलाशने के साथ-साथ सही प्रत्याशी का चयन करना भी है। मध्य प्रदेश में फिलहाल बीजेपी के 127 विधायक हैं, जिनमें से 30 शिवराज सरकार में मंत्री है। माना जा रहा है कि कुछ मंत्रियों की स्थिति भी इस बार ठीक नहीं है। ऐसे में दूसरे राज्यों के यह विधायक न केवल पार्टी के सीटिंग विधायकों बल्कि मंत्रियों के क्षेत्रों का भी फीडबैक लेंगे। इसके अलावा किस क्षेत्र में क्या स्थिति हैं, इसकी भी रिपोर्ट तय होगी। इन सभी विधायकों को अंचल के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
बीजेपी यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार के उन विधायकों को जिम्मेदारी देने वाली है, जो अपने क्षेत्रों में सक्रिए माने जाते और पार्टी में संगठन का अच्छा अनुभव रखते हैं। जैसे बिहार से पवन कुमार जायसवाल, विनोद नारायण झा, विजय कुमार खेमका। इसी तरह उत्तर प्रदेश से अभिजीत सिंह सांगा, कृष्णा पासवान, आकाश सक्सेना, गुजरात से अमूल भाई पटेल, विपुल पटेल, केतनभाई ईमानदार, महाराष्ट्र से नितेश राणे, प्रशांत ठाकुर, संजय केलकर जैसे विधायकों को एमपी में उतारा जाएगा।
Comments (0)