आज कांग्रेस के सीनियर नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) मध्यप्रदेश के सीहोर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, जहां कृष्णम ( Acharya Krishnam ) ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि, सीएम शिवराज ने धन बल से कमलनाथ की सरकार गिराकर महापाप किया है।
कमलनाथ सरकार गिराकर किया महापाप
राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, राज्य की जनता ने कमलनाथ को चुना था। उनके साथ धोखा और छल करके उनकी सरकार को गिराया गया। शिवराज सिंह ने महापाप किया है। वहीं उन्होंने विपक्षी दलों की बैठकों को लेकर कहा कि, अभी और बैठके होंगी, बाद में जनता की अदालत का फैसला होगा।
सचिन पायलट की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के सीनियर नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि, उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। बीजेपी के राज में भ्रष्टाचार हुआ है उसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की समझ लेना चाहिए कि, राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का मतलब ये नहीं है कि, वह और कांग्रेस खत्म हो गई। राजनीति नहीं रही। हम जनता की अदालत में जाएंगे वो सबसे बड़ी अदालत है।
5 माह में ही कांग्रेस की सरकार गिर गई थी
आपको बता दें कि, 18 साल के वनवास के बाद कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी की थी, लेकिन कांग्रेस ज्यादा समय नहीं रही सत्ता में, केवल 15 माह में ही कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा था। सत्ता से बाहर होने की वजह ज्योतिरादित्य सिंधिया थे, जिन्होंने कांग्रेस से बगावत करल के अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया था।
ये भी पढ़ें - तेलंगाना में कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए Alleti Maheshwar Reddy, जेपी नड्डा रहे मौजूद
Comments (0)