कांकेर- A unique case of Kanker came to light छत्तीसगढ़ के जिला कांकेर का अनोखा मामला सामने आया है जहाँ एक युवक के पेट से निकला गर्भाशय मिलने के बाद उसे ऑपरेशन से बाहर निकला गया। पुरुषों के गर्भाशय का होना रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है। यहाँ मामला दुनियाभर में इस तरह के 300 मामले अब तक सामने आए है। बीते दिनों 26 सितंबर को धमतरी के एक निजी अस्पताल उपाध्यय नर्सिंग होम में युवक का दुलभ ऑपरेशन हुआ। जिसके बाद युवक को 1 अक्टूबर को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Read More: CG NEWS : गौठान में 4 गायों की मौत, 6 गाय का इलाज जारी, 227 गायों को दूसरे जगह किया गया शिफ्ट,
मिली जानकारी के मुताबिक युवक पेट दर्द की शिकायत को लेकर अस्पातल पहुँचा था। युवक का पहचान को गोपनीय रखा गया है। 1अक्टूबर को नर्सिंग होम के डॉक्टर रोशन उपाध्यय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुलभ ऑपरेशन की जानकारी साझा की है।Read More: CG NEWS : गौठान में 4 गायों की मौत, 6 गाय का इलाज जारी, 227 गायों को दूसरे जगह किया गया शिफ्ट,
Comments (0)