CG NEWS : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं। ऐसे में पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की तैयारी कर ली है। बता दें, आज 12 अक्टूबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में होगी। जिसमें कई नेता शामिल होंगे। उम्मीद है कि, इस बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किया जा सकता है।
90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय
पार्टी नेताओं ने बताया कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे विमान से दिल्ली के लिए, रवाना होंगे और दोपहर पौने दो बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ सदन में रुकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से भी मिलेंगे। इस दौरान विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। इसके बाद सीएम बघेल सीईसी की बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की कई दौर की बैठकें पहले हो चुकी हैं, 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं।Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ की स्पेशल सेक्रेटरी फूड की निर्वाचन आयोग ने की छुट्टी....
Comments (0)