एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा(BJP MADE A SPECIAL PLAN) चुनाव होने हैं। उससे पहले बीजेपी मुसलमानों के बीच(BJP MADE A SPECIAL PLAN) अपनी छवि सुधारने की कोशिश में जुटी हुई है। मुस्लिमों को लेकर बीजेपी ने बड़ा प्लान बनाया है।
एक लोकसभा मे करीब 5 हजार मुस्लिम मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य
बीजेपी ने ‘मोदी मित्र’ के माध्यम से मुसलमानों के बीच पैठ बनाने की रणनीति बनाई है। भाजपा मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर अभियान चलाने वाली है। पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी अल्पसंख्यक मोर्चे को दी है। इस अभियान के तहत ‘मोदी मित्र’ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जाएंगे और अल्पसंख्यकों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मुस्लिम इलाकों में प्रचार प्रसार करेंगे। इस दौरान बीजेपी नेता बताएंगे कि बिना भेदभाव के मुस्लिमों को सरकारी लाभ दिया जा रहा है।
10 मई से शुरू होगा बीजेपी का अभियान
बीजेपी इस अभियान की शुरुआत 10 मई से करेगी। कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा को लेकर यह पूरी रणनीति बनाई है। बता दें कि एमपी में नवंबर में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा होंगे।
Comments (0)