लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख अब पास आती जा रही है। चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इधर प्रदेश में एक बार फिर पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए गए। ये पोस्टर कमलनाथ के गढ़ में छिंदवाड़ा में लगे हुए हैं। ये पोस्टर छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लगाया है। कमेटी ने महाशिवरात्रि के पर्व पर यह पोस्टर लगवाया है। जो अब सियासी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। इसके पहले विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भी कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए गए थे।
कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था
वहीं कमलनाथ के इस पोस्टर पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता ब्रजगोपाल लोया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस या तो नींद में है या नशे में है। या फिर पोस्टर पुराना है। इन तीनों में से कोई एक चीज है। बता दें कि 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा था। इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ से पीसीसी चीफ पद से इस्तीफा मांग लिया। जिसके बाद जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया।
कमलनाथ पर सबकी नजरें
पूर्व सीएम कमलनाथ पर फिलहाल सबकी नजरें टिकी हैं। कुछ दिनों पहले बेटे नकुलनाथ के साथ उनके बीजेपी में जाने की खबरें शुरू हुई थी, लेकिन 10 दिन तक दिल्ली में रहने के बाद कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लौटकर कमलनाथ ने बीजेपी में जाने की खबरों का खंडन किया था। वहीं मध्य प्रदेश में 2 मार्च से शुरू हुई राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भी कमलनाथ मुरैना में शामिल हुए थे, पहले उन्होंने पूरे पांच दिन तक यात्रा में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन बाद में वह वापस छिंदवाड़ा लौट आए थे। यही वजह है कि फिलहाल कमलनाथ पर सबकी नजरें बनी हुई है।
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख अब पास आती जा रही है। चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इधर प्रदेश में एक बार फिर पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए गए।
Comments (0)