मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम के तेवर बदले है, मई के महीने में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। नौतपा के सातवें दिन भी प्रदेश में तेज आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत 20 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इससे पहले नौतपा के छठवें दिन भी कई जिलों बारिश-आंधी का दौर जारी रहा। राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। वहीं, खजुराहो, गुना, रीवा, रायसेन और अशोकनगर में बारिश हुई। जिससे चलते कई इलाके जलमग्न हो गए।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
शनिवार को जिन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, उनमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं। वैसे तो अमूमन देखा जाता है कि नौतपा ने भीषण गर्मी का असर देखने को मिलता है। पारा 45-48 डिग्री के पार पारा पहुंच जाता है, लेकिन इस बार का मौसम का मिजाज कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है।
आंधी-बारिश वाला मौसम
इस साल गर्मी के सीजन में बारिश वाला मौसम है। मई में लगातार 30 दिन से प्रदेश के किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है। हालांकि, 26 अप्रैल से ही मौसम बदल गया था और आंधी-बारिश हो रही थी। कुछ जिलों में तो ओले भी गिर चुके हैं। मौसम विभाग ने 3 जून तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है।
Comments (0)