भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार रात मध्य प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन ने राज्य के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसके अलावा मोहन सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है।
कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक
दरअसल, भारत-पाक तनाव के बीच मोहन सरकार ने 13 प्रमुख विभागों के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह रोक आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी। विशेष परिस्थितियों में जिला स्तर पर कलेक्टर और राज्य स्तर पर विभाग के सचिव से मिलेगी अवकाश की अनुमति।
इन विभागों के लिए आदेश
- लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग
- गृह विभाग
- ऊर्जा विभाग
- नगरीय विकास एवं आवास विभाग
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
- लोक निर्माण विभाग
- राजस्व विभाग
- सामान्य प्रशासन विभाग
- जल संसाधन विभाग
- नर्मदा घाटी विकास विभाग
- परिवहन विभाग
Comments (0)