केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे चित्रकूट में नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर चल रही संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कथा वाचक मोरारी बापू भी शिरकत करेंगे। अमित शाह दोपहर 2.55 बजे मध्य प्रदेश के चित्रकूट पहुंचेंगे। अमित शाह की अगवानी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री 3.55 बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएण सुबह 10.45 बजे उज्जैन से दंगवाडा (बड़नगर) पहुंचकर श्री बोरेश्वर महादेव का पूजन- दर्शन करेंगे। दोपहर 12.10 बजे दंगवाड़ा से चित्रकूट जिला सतना रवाना होंगे। दोपहर 2.45 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीपेड उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट आगमन पर स्वागत करेंगे। दोपहर 2.55 बजे भारत रत्न श्रद्धेय नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ सहभागिता करेंगे। सायं 4.20 बजे मुख्यमंत्री चित्रकूट से इंदौर रवाना होंगे। यहां रात्रि 8 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद रात्रि 8.45 बजे इंदौर से भोपाल वापस लौटेंगे।
Comments (0)