भोपाल, भारतीय रेलवे लगातार नई तकनीकों को अपना रहा है। अब रेलवे पहले से ज्यादा आधुनिक हो गया है। इसी सिलसिले में पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने एक नया कदम उठाया है। उन्होंने रेल सिग्नल प्रणाली को और भी सुरक्षित और तेज बनाने के लिए एक नई तकनीक शुरू की है। यह तकनीक पहली बार भोपाल मंडल के निशातपुरा यार्ड में शुरू की गई है। इसमें सिग्नल का काम अब तारों की जगह ऑप्टिकल फाइबर से होगा। इस नई तकनीक से सिग्नल सिस्टम और भी बेहतर हो जाएगा।
इस तरह रहेगा अलग
भोपाल मंडल में रेलवे सिग्नल का एक नया सिस्टम लगाया गया है। पहले जो सिग्नल सिस्टम था, उसमें अलग-अलग तारों से सिग्नल को कंट्रोल किया जाता था। इसमें समय भी ज्यादा लगता था और खराबी होने की संभावना भी बनी रहती थी लेकिन, अब जो नई तकनीक आई है, वह ऑप्टिकल फाइबर केबल पर आधारित है। यह पुरानी तकनीक से ज्यादा तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद है।
Comments (0)