झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पत्थरपाड़ा के पास रात करीब 1 बजे स्लीपर यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बस इंदौर से उज्जैन होते हुए अहमदाबाद-राजकोट जा रही थी। ग्राम पत्थरपाड़ा, पुलिस चौकी सारंगी क्षेत्र में अचानक संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई।
इंदौर से राजकोट जा रही स्लीपर यात्री बस पलटी
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से तत्काल पेटलावद अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Comments (0)