Global Investors Summit: पीएम मोदी इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के उद्घाटन समारोह में पहुंचकर उन्होंने GIS समिट का शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उनका आभार जताया हैं। सीएम यादव ने कहा कि, हमारा सौभाग्य है विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी GIS का उदघाटन करने आए हैं।
भोपाल की पहचान गैस त्रासदी के रूप में होती थी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, भोपाल की पहचान गैस त्रासदी के रूप में होती थी, अब यह स्थिति नहीं रही। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम ही उत्साहवर्धक है। सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास, विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए विकसित मप्र का लक्ष्य तय किया गया है।
निवेश के लिए 18 नई नीतियां लेकर आए हैं
एमपी के मुखिया डॉ मोहन यादव ने आगे बोलते हुए कहा कि, रीजनल इंड्रस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत उज्जैन से हुई। हमने मप्र में संभागवार कॉन्क्लेव की, निवेश के लिए 18 नई नीतियां लेकर आए हैं, जिनका पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण होगा।
निवेशक हमारे लिए अतिथि हैं
सीएम डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि, Gis के बाद 6 विभागों की समिट करने का प्रयास करेंगे। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। मेडिकल टूरिज्म की संभावनाएं हैं। निवेशक हमारे लिए अतिथि हैं। बड़े वर्ग के हिसाब से योजनाएं तय की गई हैं।
Comments (0)