सीएम मोहन यादव इन दिनों जापान के दौरे पर हैं। राजधानी भोपाल मेंहोने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए वो इन्वेस्टर्स को निमंत्रण देनेके लिए गए है। आज भी उन्होंने निवेशकों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एकफिल्मी गीत का जिक्र करते हुए कहा कि "अपने लिए जिए तो क्या जिए तू जी एदिल जमाने के लिए"
उन्होंने कहा कि हमारे लिए इस गाने की पंक्ति से सूर्य देवता को भीनमन होता है। जो स्वयं प्रकाश देते हैं जो अपने स्वंय के लिए नहीं उनसेसंसार की सारी श्रृष्टी चलती है। सबको जीवन मिलता है। भारत और जापान दोनोंवो देश हैं जो सूर्य देवता को जीवन का आधार मानते हैं। जिनके माध्यम से हमअपना जीवन जी पाते है।
सीएम मोहन यादव की जापान यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिएनिवेश के अवसर बढ़ाने और प्रदेश में औधोगिक निवेश को बढ़ावा देना है।उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे इस बात का संतोष है किजापान सहित बाकि देशों में भी औधोगिक निवेश के लिए रुझान बढ़ रहे हैं।
Comments (0)