मध्यप्रदेश में यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने मामले को लेकर सियासत जारी है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और सरकार पर निशाना साधा था। उनके बयान को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा जीतू पटवारी को शर्म आनी चाहिए उनको माफी मांगनी चाहिए। जीतू पटवारी में जितनी समझ है उतना ही काम कर रहे हैं।
कांग्रेस ने बीमारी को फैलाए रखा
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है और वह अपना काम कर रही है और यह कांग्रेस का ही कचरा था जिसको वह लोग साफ कर रहे हैं। भूल गए कांग्रेस की उन्होंने भोपाल में मौत बांटी थी। अगर 10 लाख लोग यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में मारे गए थे तो यह कांग्रेस के कारण मारे गए थे उनके कार्यकाल में मारे गए थे। उन्होंने इस बीमारी को फैलाए रखा वह एक तरफ भोपाल को मरने के लिए छोड़ दिया। यह कांग्रेस की लापरवाही के कारण हुआ था।
Comments (0)