राष्ट्रपति भवन स्थित मदर टेरेसा क्राउन परिसर में पहली बार शहनाई गूंजने वाली है। इस परिसर में शिवपुरी की बिटिया पूनम गुप्ता की शादी होने वाली है। पूनम गुप्ता सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं, वह राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात हैं। उनकी शादी 12 फरवरी को होने वाली है। इस शादी समारोह में दोनों परिवारों के नजदीकी लोग ही रहेंगे। लड़का भी सीआरपीएफ में ही असिस्टेंट कमांडेंट है।
सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पीएसओ के पद पर तैनात हैं। पूनम के अच्छे आचरण और व्यवहार के कारण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनसे बेहतर प्रभावित है। उनके कहने पर ही पूनम की शादी के लिए राष्ट्रपति भवन की मदर टेरेसा क्राउन परिसर को विवाह के लिए उपलब्ध हो रहा है।
12 फरवरी को है शादी समारोह
शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा। 12 फरवरी को समारोह होगा। परिवार के नजदीकी लोगों ने बताया है कि पूनम शिवपुरी के श्रीराम कॉलोनी में निवासरत है। वह नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी हैं।
Comments (0)