कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर बीना रेलवे जंक्शन पर ट्रेन को रोका गया।
बीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर कामायनी एक्सप्रेस मंगलवार को 11.30 बजे पहुंची थी। यह अपने निर्धारित समय से पांच घंटे लेट थी। ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद इसे रोका गया।
खबर मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान स्टेशन पर संयुक्त रूप से ट्रेन के डिब्बों की तलाशी शुरू की। इसके लिए यात्रियों को एक-एक कर उतारा गया।
कटनी की जगह झांसी रूट से आ रही थी ट्रेन
गौरतलब है कि कुंभ शुरू होने के साथ ही कामायनी एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित कर दिया था। कुंभ के पहले तक यह ट्रेन बीना-कटनी रेलवे जंक्शन से होकर जाती थी, लेकिन कुंभ के बाद से इसे झांसी होते हुए चलाया जा रहा था।
बनारस से आने वाली यह ट्रेन बीना सुबह 6 बजे पहुंचती थी, जो 5.30 मिनट लेट पहुंची। यहां बम की खबर के बाद इसे रोका गया। ट्रेन की सभी बोगियों को खाली कराया गया है।
Comments (0)