मध्य प्रदेश कांग्रेस आज सोमवार 28 अप्रैल को ग्वालियर में ‘संविधान बचाओ रैली’ निकालने जा रही है। कांग्रेस की रैली यह शहर के फूलबाग मैदान-2 से सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। इस रैली में रैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। साथ ही संविधान की रक्षा के लिए एकजुटता का संदेश देंगे। इस रैली का उद्देश्य संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती को सुनिश्चित करना है। इस रैली के बाद कांग्रेस महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर भी सभा करेगी।
हमले के अंजाम देने वालों वालों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए- जीतू पटवारी
संविधान बचाओ रैली में शामिल होने रविवार को ग्वालियर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी की रैली को लेकर जानकारी दी। साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला। मीडिया से चर्चा में जीतू पटवारी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर हत्या करना किसका षड्यंत्र है, पाकिस्तान, विदेशी ताकतों या देश में नफरत फैलाने वालों का? साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार की जांच का मामला है, लेकिन इस हमले के अंजाम देने वालों वालों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए।
कांग्रेस भारत सरकार के साथ है
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन के लिए कांग्रेस भारत सरकार के साथ है। कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है। नरेंद्र मोदी जी ने 2014 से पहले कहा था कि वो एक काटेंगे तो हम 10 सर काटकर लाएंगे। जीतू पटवारी ने पीएम के इस बयान को लेकर कहा कि हम मांग करते है कि एक के बदले दस सिर लाए जाए। हम पीएम मोदी के साथ हैं। उन्होंने भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Comments (0)