इंदौर शहर में 1 मार्च से दूध महंगा हो गया है. आम ग्राहकों को अब दूध 2 रुपए प्रति लीटर तक महंगा मिलेगा. दूध विक्रेताओं ने शनिवार से दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि हर साल 1 मार्च को इंदौर में दूध के नए भाव खुलते हैं. फिर उसके ही हिसाब से दूध के रेट तय किए जाते हैं. इंदौर दूध विक्रेता संघ ने इस बार 2 रुपये प्रति लीटर दूध की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. एक मार्च से दुकानों पर दूध की बिक्री 62 रुपये प्रति लीटर के दाम पर और बंदी का दूध 60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।
बताया जा रहा है कि पशु आहार की बढ़ी कीमतों की वजह से ये फैसला लिया गया है.
जानें क्यों लिया गया फैसला?
बताया जा रहा है कि दूध के दाम तय करने के लिए इंदौर में कुछ दिन पहले दूध विक्रेता संघ की बैठक हुई थी. विक्रेताओं ने बताया कि पशु आहार और भूसे की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है. इतना ही नहीं दुधारू पशुओं की कीमतों भी काफी हैं. इस वजह से दूध उत्पादक किसानों को ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा है. कई किसानों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता जा रहा है. बता दें कि किसानों से विक्रेता 48 से 52 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध खरीदते हैं. फिर परिवहन और वितरण खर्च जोड़कर ग्राहकों को बेचते हैं.
Comments (0)