दतिया हवाई अड्डे का उद्घाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वे वर्चुअली भोपाल से इसका उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के छठवें और ग्वालियर-चंबल अंचल के दूसरे हवाई अड्डा है। दतिया एयरपोर्ट इस वजह से भी खास बन गया है क्योंकि यहां से सबसे सस्ती हवाई यात्रा की शुरुआत भी होने जा रही है। शनिवार को फ्लाईबिग की पहली फ्लाइट खजुराहो के लिए दोपहर 2:35 बजे उड़ान भरेगी। वहीं दूसरी फ्लाइट शाम 2:35 बजे भोपाल के लिए उड़ेगी। इसका किराया महज 999 रुपए रहेगा।
हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान से वर्चुअली करेंगे। दतिया हवाई अड्डे पर होने वाले उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रभारी मंत्री एवं किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री एंदल सिंह कंषाना मंचासीन रहेंगे। क्षेत्रीय भाजपा सांसद संध्या राय भी उपस्थित रहेंगी।
दतिया में प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट
आज दतिया में शहर के उनाव रोड पर स्थित जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है वह प्रदेश का छठवां हवाई अड्डा है। दतिया में एयरपोर्ट बनने से पीतांबरा पीठ पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसानी होगी। देश के किसी भी प्रदेश से श्रद्धालु सहज आ सकेंगे। इससे नगर में व्यापार धंधे को भी बढ़ावा मिलेगा।
55 मिनट में भोपाल और 31 में पहुंचेंगे खजुराहो
दतिया हवाई अड्डे से उड़ान की शुरुआत 19 सीटर एयरकोट से की जा रही है। एयरलाइन कंपनी फ्लाईबिग की फ्लाइट रहेंगी। ये फ्लाइट भोपाल की 408 किमी दूरी 55 मिनट में तय करेगी। वहीं 426 किमी दूर खजुराहो 31 मिनट 30 सेकंड में पहुंचाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली फीता काटने के उपरांत फ्लाईबिग की फ्लाइट संख्या S-9-508 पहली उड़ान दोपहर 2:35 बजे दतिया से खजुराहो के लिए भरेगी। वहीं फ्लाइट संख्या S-9-510, 8:45 बजे दतिया से भोपाल के लिए उड़ेगी। उदघाटन समारोह में पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, सेंवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष इंदिरा धीरू दांगी, जनपद अध्यक्ष कांति बृजेश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष शांति प्रशांत दैगुला के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाह प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।
Comments (0)