बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कांग्रेस नेता मुकेश नायक द्वारा ‘उचक्का’ कहे जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने इस बयान को सनातन धर्म का अपमान बताया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उषा ठाकुर ने कहा कि, यह कांगेस की असली सोच है। सनातन धर्म का अपमान करना ही इनका एजेंडा है। उन्होंने आगे कहा कि वामपंथी षडयत्रकारी और सनातन विरोधियों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। बता दें कि इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है और कांग्रेस पर लगातार निशाना साधा जा रहा है।
गोलू शुक्ला ने कहा
वहीं बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि मुकेश नायक का बयान उनकी छोटी मानसिकता को दिखाता है। यह सिर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्म का अपमान है। मुकेश नायक को अपने शब्दों पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मर्यादा में रहकर बात करें, ‘उचक्का’ क्या होता है ये आने वाले वक्त में हम बताएंगे।
Comments (0)