भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सीजफायर के उल्लंघन पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को ‘बिगड़ैल औलाद’ और ‘कुत्ते की पूंछ’ बताते हुए कहा कि जिसे कोई भी सुधार नहीं सकता, उससे कोई समझौता नहीं चल सकता। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को POK को भारत में मिलाने की सलाह दी, इसके अलावा, उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी की सराहना करते हुए उन्हें महारानी लक्ष्मीबाई जैसा वीर बताया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सीजफायर उल्लंघन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान से कोई भी समझौता सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ‘बिगड़ैल औलाद’ की तरह है, जिसे कोई भी सुधार नहीं सकता। उन्होंने इसे ‘कुत्ते की पूंछ’ से भी तुलना की, जो कभी सीधी नहीं हो सकती। वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यही सही समय और मुहूर्त है, उनका मानना है कि पाकिस्तान से कोई भी समझौता न तो सुरक्षित है और न ही टिकाऊ। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जितने भी समझौते कर ले, वह किसी न किसी तरह सीजफायर का उल्लंघन करेगा।
केवल मिसाइल दागने से काम नहीं चलेगा
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन पर बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि अब केवल मिसाइल दागने भर से काम नहीं चलेगा, पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि जब तक पाक को उसके घर में घुसकर करारा जवाब नहीं दिया जाएगा, तब तक वह सुधरने वाला नहीं।
लातों के भूत बातों से नहीं मानते
बाबा बागेश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के पास इस समस्या से निपटने के लिए सबसे बेहतर उपाय होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में मिलाना होगा। पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब भी देना होगा, क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते, उन्हें मनाने के लिए बजाना पड़ता है।
कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी की बहादुरी की सराहना करते हुए पंडित शास्त्री ने उन्हें ‘महारानी लक्ष्मीबाई’ जैसा वीर बताया। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया एक साहसी और नायक जैसी व्यक्तित्व वाली महिला हैं। कर्नल सोफिया ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग का नेतृत्व किया और सेना की सफलताओं को उजागर किया।
Comments (0)