राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर देखा जा रहा है। शनिवार को राजधानी भोपाल के दिन के तापमान में कुछ उछाल दर्ज किया गया, लेकिन रात के तापमान में भारी गिरावट देखी गई। जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है। न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की रात प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। भोपाल में शुक्रवार सुबह से सर्द हवाएं चलती रहीं, जिससे रात में ठंड और बढ़ गई।
भोपाल, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव आया है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के शहडोल, राजगढ़, शाजापुर, उमरिया, छतरपुर और सिंगरौली में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, छतरपुर, टीकमगढ़, मंडला, ग्वालियर, सीहोर, नीमच, रायसेन, सतना, जबलपुर, गुना, सीधी, दमोह, रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम और निवाड़ी में हल्की शीतलहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
Comments (0)