मध्य प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। 7 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों में कर्मचारी-अधिकारी प्रदर्शन करेंगे। पदोन्नति में लगी रोक हटाने, पुरानी पेंशन बहाल और अनुकंपा नियुक्ति सहित 31 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। भोपाल के सतपुड़ा भवन के बाहर भी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। एमपी अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के आंदोलन का यह तीसरा चरण है। सभी जिलों में कर्मचारी कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वो अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगे।
आंबेडकर पार्क में सभा करेंगे
बता दें कि आंदोलन के चौथे चरण में 16 फरवरी को प्रदेश के समस्त जिलों से प्रतिनिधि भोपाल के आंबेडकर पार्क में एकत्रित होंगे और सभा करेंगे। सभा को मुख्य रूप से मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा में शामिल सभी घटक संगठनों के प्रांताध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी संबोधित करेंगे।
Comments (0)