छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि आज है। पंचायत चुनाव में जिला जनपद, सरपंच और पंच के पदों के लिए उम्मीदवार आज तक अपना नामांकन पत्र भर सकते हैं। आज सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। यह चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन
इस चुनाव में कुल 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच के पदों के लिए मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के नामांकन की संभावना है
नामांकन की अंतिम तिथि के बाद, उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और फिर चुनावी अभियान शुरू होगा।
Comments (0)