मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना के नए वेरिएंट का पहला केस मिला है। 80 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। फिलहाल बुजुर्ग को सुपर स्पेशलिटी में आइसोलेट किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग परिवार की हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है। दरअसल, कोरोना पॉजिटिव मरीज हार्ट के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी लाए गए थे, तभी उन्हें सर्दी खांसी और जुकाम की शिकायत होने पर जब उनकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले।
अलग वार्ड में आइसोलेट किया गया
मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवारों को सतर्क और घर में ही रहने की सलाह दी गई है। डॉक्टर अब बुजुर्ग के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की भी हिस्ट्री खंगाल रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश है कि आखिर कैसे और किन लोगों के टच में आकर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। बुजुर्ग जबलपुर के रोशन नगर इलाके के रहने वाले हैं, जिन्हें फिलहाल सुपर स्पेशलिटी के अलग वार्ड में आइसोलेट किया गया है।
Comments (0)