22 अप्रैल को पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान भारत पर मिसाइल, ड्रोन और जंगी जहाजों से हमला कर दिया है, जिन्हें भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी को नाकाम कर दिया।
भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्तों में इन दिनों जबरदस्त उबाल है। इस बीच भारत-पाकिस्तान तनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा - पाकिस्तान और भारत की सेनाओं में फर्क यह है कि भारतीय सेना लक्षित हमले करती है और केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट करती है।
भूपेश बघेल ने कहा - पाकिस्तानियों को ड्रोन चलाना आता है या नहीं, यह संदिग्ध है। वे नियमों और संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस हमेशा देश को एकजुट करने के पक्ष में रही है। पूरा देश भारतीय सेना के समर्थन में खड़ा है। पूर्व सीएम ने आगे कहा - हम पाकिस्तान की ओर से नागरिकों पर किए गए हमलों की निंदा करते हैं।
आज पटना एयरपोर्ट (बिहार) पहुंचने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम जी के नेतृत्व में कांग्रेस के साथियों द्वारा भव्य स्वागत हेतु सहृदय आभार। इस दौरान बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू , सह प्रभारी देवेंद्र यादव , बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुंजन पटेल सहित वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।
Comments (0)